रायपुर। विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को तूफानी जीत मिलने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल आनंद से अविभूत हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो सेमी फाइनल जीते हैं। फाइनल भी जीतेंगे। फाइनल से उनका आशय 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली यह जीत झीरम घाटी के शहीदों को समर्पित है। प्रदेश की भाजपा सरकार के पास पैसे की कमी नहीं थी। भष्ट अफसरों का सरकार को भरपूर सहयोग मिला हुआ था और षड़यंत्रकारियों की टीम अलग काम कर रही थी। भाजपा का 65 प्लस का नारा किनारे लग गया। जनता ने नरेन्द्र मोदी, अमित शाह एवं डॉ. रमन सिंह की तिकड़ी को आइना दिखा दिया।
Related Articles
Check Also
Close
-
अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही3 days ago