PCC चीफ मरकाम ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा -‘मोदी सरकार CG के साथ कर रही सौतेला व्यवहार’
19.04.23| PCC चीफ मोहन मरकाम ने PM आवास और ट्रेनों की लेटलतीफी पर केंद्र सरकार और अरुण साव पर हमला बोला है. अरुण साव के बयान पर मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. मोदी सरकार राज्यांश की राशि समय के साथ जमा नहीं कर पा रही.
वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी और रद्द होने के मामले में मरकाम ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोग ट्रेन से सफर करते हैं. केंद्र की मोदी सरकार को ताना शाह बताते हुए कहा जनता के साथ विश्वास घात कर रही है. ट्रेन रद्द होने के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कच्चे माल ले जाने वाली ट्रेन जा रही हैं, लेकिन यात्री ट्रेनों को रद्द की जा रही.
इसके साथ ही हाथियों से लोगों की मौत को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस पर गंभीर है. कौन सी घटना हो रही है, सरकार सभी जानकारियां ले रही है. सरकार ने नीतिगत कई निर्णय लिए हैं.