छत्तीसगढ़
रायपुर : एयरपोर्ट में तीन किलो सोना जब्त
रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक सराफा कारोबारी के पास से तीन किलो सोना बरामद हुआ। एयरपोर्ट अथारिटी ने कारोबारी से पूछताछ के बाद मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया।
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने सराफा कारोबारी से करीब दो घंटे पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच की। कारोबारी की ओर से बिल उपलब्ध कराने के बाद उसे छोड़ दिया गया।
आयकर विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि सदर बाजार के एक कारोबारी का कर्मचारी तीन किलो सोना मुंबई से लेकर आ रहा था। यह सोना आर्डर का था और सैंपल के रूप में लाया गया था। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिये, जिसके बाद देर शाम छोड़ दिया गया।