chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़नेशनलराजनीती
Chhattisgarh BJP Manifesto : BJP का घोषणा पत्र जारी, 3100 रु में धान खरीदी, पढ़ें बड़े ऐलान
03.11.23| छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी का संकल्प पत्र लॉन्च किया. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र हमारे लिए संकल्प पत्र होता है.
शाह ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हमने लाखों लोगों से चर्चा करके एक घोषणा पत्र “मोदी की गारंटी” तैयार किया है। शाह ने कहा कि इसमें हमने तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल या एकड़ धान 3,100 रुपये के मूल्य पर खरीदी जाएगी। इसका एक मुश्त भुगतान किसानों को किया जाएगा।
बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ की बड़ी बातें
- हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा
- 18 लाख पीएम आवास योजना का घर
- तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा में खरीदी
- अतिरिक्त संग्रह करने वाले 4500 रुपए बोनस
- आयुष्मान भारत योजना इसके साथ 10 लाख रुपए तक हेल्थ स्कीम दिया जाएगा
- 500 नए जन औषधि केंद्र खोलेंगे,सस्ते दवाई मिलेगी
- पीएससी में घोटाला नहीं होगा और जिन्होंने घोटाला किया वो अब न सोएं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
- दिल्ली की एनसीआर की दर्ज पर एचसीआर बनाया जाएगा. रायपुर दुर्ग भिलाई को मिलाकर बनाए जाएगा
- गैस कनेक्शन 500 रुपए में दिया जाएगा
- कॉलेज स्टूडेंट को बस की सुविधा दी जाएगी
- एम्स के दर्ज हर संभाग सिम्स बनाया जाएगा
- छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा
- अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना