chhattisgarhअन्तर्राष्ट्रीयछत्तीसगढ़
महादेव सट्टा मामले की सुनवाई में हुई मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम के नाम की एंट्री
बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में एक नया मोड़ आ गया है, क्योंकि जब बिलासपुर हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई हो रही थी, तो सुनवाई के दौरान एक केस का ज़िक्र करते हुए मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की एंट्री हो गई। बताया जा रहा है कि- प्रमोटर-संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के गिरफ़्तारी वारंट केस में दाऊद का ज़िक्र हुआ। इसके बाद आरोपियों के वकील ने वारंट रद्द करने की मांग की है। वकील ने कहा कि- कोर्ट को ईडी ने ग़लत जानकारी दी है। मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर के दिन होगी। सुनवाई के दौरान वकील किशोर श्रीवास्तव ने अपने तथ्यों को सही साबित करने के लिए पुराने कई केस का रिफ्रेंस दिया। इनमें से एक केस दाऊद इब्राहिम से जुड़ा हुआ भी है।