मंदिर में खाकी वर्दीधारी ने चिल्हर कराने के नाम पर महिला से लिए 200 रुपए, हो गया नौ दो ग्यारह, सीसीटीवी में क़ैद हुआ वीडियो
मंदिर परिसर में चिल्हर कराने के नाम पर खाकी वर्दीधारी ने महिला के दिनभर की कमाई उड़ा दी और वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। जी हां रतनपुर के महामाया मंदिर परिसर का ये वाकया बताया जा रहा है,जहां भैंसों जेवरा निवासी महिला के साथ ये घटना हुई है। जानकारी के अनुसार- महिला की आजीविका मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के दिए या दान में मिले रुपए पैसे से चलती है। मंगलवार की शाम सवा पांच बजे के करीब वह अन्य भिक्षुओं के साथ वीआईपी निकासी गेट की ओर बैठी हुई थी। इसी दौरान खाकी वर्दी में एक आदमी आया और दो सौ रुपये के खुल्ले की मांग की। उसने अपने पास पांच सौ रुपये होने की बात कहकर, महिला से कहा कि- वो उसका चिल्हर कराके आता है। महिला ने उसकी बातों पर भरोसा करते हुए अपने पास जमा दिन भर की कमाई के चिल्हर दो सौ रुपये दे दिए। खाकी वर्दीधारी चिल्हर दो सौ रुपये लेकर चला बनता।
महिला छुट्टे की आस में खाकी वर्दीधारी की राह देखती रही, लेकिन जब काफी देर के बाद भी वह नहीं लौटा तो वो उसे तलाशने इधर-उधर भटकने लगी। अनत में उसने थक हारकर महामाया मंदिर परिसर स्थित ट्रस्ट कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली गई, तो वीडियो में एक खाकीवर्दी धारी अधेड़ व्यक्ति दिखाई दिया।