chhattisgarhछत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायतों के अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण

पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के लिए 16 हजार 882 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के पद के लिए 03 फरवरी को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। जिसके तहत 16 हजार 882 उम्मीदवारों ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके अंतर्गत पंच के लिए 13 हजार 315, सरपंच के लिए 2755, जनपद सदस्य के लिए 752 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया, जिसके तहत बलरामपुर जनपद के अंतर्गत पंच के लिए 2031, सरपंच 390 तथा जनपद सदस्य के लिये 95 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत राजपुर के अंतर्गत पंच के लिए 1625, सरपंच के 357, जनपद सदस्य के लिए 113 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद पंचायत शंकरगढ़ के अंतर्गत पंच के 1469, सरपंच के 347, जनपद सदस्य पंचायत के लिए 99, जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत पंच के 2132, सरपंच के 438, सदस्य जनपद पंचायत के लिए 119, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर केे अंतर्गत पंच के 3184, सरपंच के 660 तथा जनपद सदस्य के 164 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद पंचायत वाड्रफनगर के अंतर्गत के अंतर्गत पंच के 2874, सरपंच के 563 तथा जनपद सदस्य के 162 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button