chhattisgarhछत्तीसगढ़
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बस्तर में दी दबिश, हिरासत में लिए गए अंतागढ़ जनपद के निवर्तमान उपाध्यक्ष समेत चार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ नक्सल फंडिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए आज बस्तर में अपनी दबिश दी और अंतागढ़ जनपद के निवर्तमान उपाध्यक्ष समेत 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि- नक्सल नेटवर्क और उससे जुड़े संदिग्धों के विरुद्ध ये कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले बीते 28 फरवरी को मूलवासियों बचाओ मंच के प्रमुख रघु मिडियामी को NIA ने गिरफ्तार किया था।