छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED की रेड, महादेव सट्टा,कोयला घोटाला और शराब घोटाले को लेकर पूछताछ जारी

महादेव सट्टा,कोयला घोटाला और शराब घोटाले को लेकर ED की टीम ने रेड मारी है और इस बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ED ने दबिश दी। टीम दो गाड़ियों में पहुंची और अफसर उनके घर पर कई दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
इन सबके बीच ED की रेड को लेकर पूर्व सीएम के कार्यालय ने एक नोट जारी किया है। सोशल मीडिया एक्स में ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि – सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह ग़लतफ़हमी है। ED की रेड मामले में अब उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आ गया है। अरुण साव ने कहा- पूर्व सीएम बघेल के कार्यकाल में जो घोटाले हुए, उनके कई सहयोगी इन घोटालों में जेल के भीतर हैं।