Raipur Nagar Nigam: रायपुर नगर निगम के नए नेता प्रतिपक्ष बने संदीप साहू, बताई अपनी प्राथमिकता
Raipur Nagar Nigam: रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने वार्ड पार्षद संदीप साहू को नया नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। संदीप साहू वार्ड क्रमांक 1, वीर सावरकर नगर...

18, March, 2025 । Raipur Nagar Nigam: रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने वार्ड पार्षद संदीप साहू को नया नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। संदीप साहू वार्ड क्रमांक 1, वीर सावरकर नगर से कांग्रेस के पार्षद हैं और लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर आए हैं।
संदीप साहू ने कांग्रेस नेतृत्व का जताया आभार
नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर संदीप साहू ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा,
“पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उस पर मैं पूरी तरह खरा उतरूंगा। मुकाबले के लिए संख्या मायने नहीं रखती, हम सात लोग भी 60 के बराबर मजबूती से खड़े रहेंगे।”
जनसमस्याओं का समाधान रहेगा प्राथमिक लक्ष्य
संदीप साहू ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहरवासियों की समस्याओं को सदन तक पहुंचाना और उनका समाधान कराना रहेगा। उन्होंने विशेष रूप से रायपुर में पानी की समस्या को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि इसे दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
“लोगों को पीने के पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराया जाए।”
कांग्रेस ने जताया भरोसा
नगर निगम में कांग्रेस ने संदीप साहू पर भरोसा जताते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। पार्टी को उम्मीद है कि वे विपक्ष की भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाएंगे और जनता की आवाज को मजबूती से उठाएंगे।