Chhattisgarh Naxal Encounter: 30 नक्सली ढेर, अमित शाह बोले – 31 मार्च 2026 तक देश होगा नक्सल मुक्त
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में 30 नक्सली..
21, March, 2025 | रायपुर। Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है और मुठभेड़ अभी भी जारी है।
बीजापुर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित जंगलों में यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। गंगालूर थाना क्षेत्र में हुए इस एनकाउंटर में 18 नक्सली मारे गए, जबकि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया।
सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति – अमित शाह
एनकाउंटर के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर कहा कि मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ ‘रुथलेस अप्रोच’ (निर्दयता से कार्रवाई) अपना रही है। उन्होंने कहा कि समर्पण और पुनर्वास योजनाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ऑपरेशन के दौरान हथियार बरामद
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने ऑटोमैटिक हथियार, गोला-बारूद और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है। बीजापुर और कांकेर के अलावा नारायणपुर और महाराष्ट्र सीमा पर भी सुरक्षा बलों ने हाल ही में 31 नक्सलियों को मार गिराया था।
दो जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है, और मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।



