Amit Shah’s Chhattisgarh Visit: बस्तर पण्डुम समापन समारोह में शामिल होंगे शाह, नक्सल मुद्दे पर करेंगे अहम बैठक
Amit Shah's Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे 4 और 5 अप्रैल को राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वे...

27, March, 2025 | रायपुर। Amit Shah’s Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे 4 और 5 अप्रैल को राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वे बस्तर पण्डुम समापन समारोह में शामिल होंगे और नक्सल समस्या को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
रायपुर से बस्तर के लिए होंगे रवाना
गृहमंत्री 4 अप्रैल की देर शाम रायपुर पहुंचेंगे। अगले दिन 5 अप्रैल को वे बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना होंगे। वहां वे बस्तर पण्डुम समापन समारोह में शिरकत करेंगे, जो बस्तर की पारंपरिक संस्कृति और लोक परंपराओं का प्रमुख उत्सव माना जाता है। इस दौरान वे स्थानीय आदिवासी संस्कृति से भी रूबरू होंगे।
नक्सल मुद्दे पर अहम बैठक
समारोह के बाद गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा में नक्सल समस्या को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। बैठक में नक्सल उन्मूलन के लिए नई रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
केंद्र-राज्य समन्वय को मिलेगी मजबूती
अमित शाह का यह दौरा केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा। साथ ही, नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा रणनीति को और पुख्ता करने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण साबित होगी।