कांग्रेस के अधिवेशन पर केदार कश्यप का तंज, बोले- शेर की खाल में भेड़िया जैसा काम करते हैं
गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो चुका है। इस दो दिवसीय अधिवेशन में देशभर के बड़े नेता शामिल

09,April, 2025 | रायपुर | गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो चुका है। इस दो दिवसीय अधिवेशन में देशभर के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं, और इसे कांग्रेस को नई दिशा देने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। राज्य के मंत्री केदार कश्यप और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए बयान दिए हैं।
केदार कश्यप ने कसा तंज
मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस के अधिवेशन पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस की हालत अब और भी बदतर हो चुकी है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस का असली चेहरा अब सार्वजनिक हो चुका है। यह शेर की खाल में छिपकर भेड़िया जैसा काम करती है।” कश्यप ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले ही कांग्रेस को सख्त सबक सिखाया है, और अब देशभर की जनता भी इसे सिखाएगी।
विजय शर्मा का बयान
इस अधिवेशन में कांग्रेस की रणनीति डबल इंजन सरकार से मुकाबला करने की है, लेकिन इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने टिप्पणी करते हुए कहा, “मेहनत करना होता है, बैठकर बातें करना नहीं होती। मोदी की तरह मेहनत करो, बातों से काम नहीं चलता।”
कांग्रेस के अधिवेशन पर सियासत
कांग्रेस का अहमदाबाद में हो रहा अधिवेशन खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान संगठन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। हालांकि, अधिवेशन में शामिल होने वाले नेताओं और कांग्रेस की रणनीतियों पर सियासी तकरार शुरू हो चुकी है। इस पर दिए गए बयानों से यह सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस को इससे कितना लाभ और नुकसान होगा, जो समय के साथ ही स्पष्ट होगा।
इस अधिवेशन को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं, और आने वाले दिनों में इसके असर को लेकर स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।



