गुजरात अधिवेशन में बोले टीएस सिंहदेव – “जो काम नहीं करते, वे कभी खुद जगह नहीं छोड़ेंगे”
गुजरात कांग्रेस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पार्टी में परफॉर्मेंस आधारित..
10, April, 2025 | रायपुर | गुजरात कांग्रेस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पार्टी में परफॉर्मेंस आधारित मूल्यांकन प्रणाली (Performance-Based Assessment System) की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि “जो लोग काम नहीं करते, वे कभी खुद अपनी जगह नहीं छोड़ेंगे।” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पार्टी में कार्य प्रदर्शन के आधार पर कार्रवाई और बदलाव स्पष्ट रूप से किया जाना चाहिए।
टीएस सिंहदेव ने कहा, “मैं 72 साल का हूं, लेकिन मुझमें अभी भी ऊर्जा है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नए चेहरों के चयन का आधार केवल उम्र नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस होना चाहिए। सिंहदेव ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अगर कोई युवा भी है, लेकिन परफॉर्म नहीं कर पा रहा, तो फिर उसका कोई मतलब नहीं है।”
उनके इस बयान को कांग्रेस में आंतरिक बदलाव और कार्यशैली में सुधार के सुझाव के रूप में देखा जा रहा है। सिंहदेव पहले भी पार्टी में सक्रिय और जिम्मेदार नेतृत्व की वकालत कर चुके हैं। उनके इस बयान पर कांग्रेस के अंदर क्या प्रतिक्रिया आती है, यह देखने वाली बात होगी।



