Crime News: रायपुर में पैसे के विवाद ने ली जान, ग्राहक ने दुकान के कर्मचारी को पटककर उतारा मौत के घाट, CCTV में कैद हुई वारदात
Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक ग्राहक ने चिकन सेंटर के कर्मचारी...

27, April, 2025 | Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक ग्राहक ने चिकन सेंटर के कर्मचारी की हत्या कर दी। गुस्साए युवक ने कर्मचारी को दुकान की सीढ़ियों पर जोर से पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पैसे के विवाद में मचा बवाल
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रायपुर के एक चिकन सेंटर की है। आरोपी सुनील चौहान और कर्मचारी नरेश कुमार धीवर के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया था। बहस इतनी बढ़ गई कि सुनील ने गुस्से में आकर नरेश को पकड़कर दुकान की सीढ़ियों पर जोर से पटक दिया। गंभीर चोट लगने से नरेश मौके पर ही बेहोश हो गया। तत्काल उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी की गिरफ्तारी
घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी कर्मचारी को उठाकर सीढ़ियों पर फेंकता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
घटना से इलाके में सनसनी
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। व्यापारियों और दुकानदारों में रोष है और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस भी स्थानीय दुकानों और बाजार क्षेत्र में निगरानी बढ़ा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।



