Chhattisgarh-Telangana Border पर सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन, जवानों ने दो पहाड़ियों से नक्सलियों का कब्जा खत्म किया
Chhattisgarh-Telangana Border: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर चल रहे सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा

30, April, 2025 | बीजापुर। Chhattisgarh-Telangana Border: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर चल रहे सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। ऑपरेशन के 9वें दिन जवानों ने धोबे की दो पहाड़ियों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है, जो अब तक नक्सलियों के कब्जे में थीं। इससे पहले नीलम सराय की पहाड़ी को भी जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया था।
धोबे की पहाड़ियों को कर्रेगुट्टा पहाड़ी के बगल में स्थित माना जाता है, जहां हजारों जवानों ने चारों ओर से घेरा डाला हुआ है। बताया जा रहा है कि वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से जवानों को धोबे की पहाड़ियों पर उतारा गया, जिससे यह रणनीतिक सफलता हासिल हो सकी।
अब ऑपरेशन का अगला लक्ष्य कर्रेगुट्टा पहाड़ी है, जहां सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि कई बड़े नक्सली नेता छिपे हुए हैं। इस तरह, नक्सलियों के कब्जे में रही तीन प्रमुख पहाड़ियों में से दो को सुरक्षा बलों ने मुक्त करा लिया है, जिसे ऑपरेशन की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।



