‘Operation Sindoor’: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर छत्तीसगढ़ में जश्न, सीएम साय से लेकर सभी बड़े नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। 6 और 7 मई की रात भारतीय..

07, May, 2025 | रायपुर। Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। 6 और 7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस साहसी और निर्णायक कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में हर्ष और गर्व का माहौल है, और छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। यहां के नेताओं ने सेना और केंद्र सरकार को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लोगो साझा करते हुए “जय हिंद” लिखा। उनका यह पोस्ट जनता के बीच खूब वायरल हो रहा है।
डिप्टी सीएम अरुण साव
अरुण साव ने अपने तीखे शब्दों में कहा—
“जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। पाक पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 सिंदूर उजाड़े थे। अब मां भारती के लालों ने #OperationSindoor के तहत आतंकियों के बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया है। यह नया भारत है, मोदी का भारत है, जो घर में घुसकर मारता है। जय हिंद की सेना!”
उन्होंने आगे कहा कि देश इस जवाब का इंतजार कर रहा था और प्रधानमंत्री मोदी ने बेटियों के सिंदूर का बदला सही तरीके से लिया है। यह कार्रवाई शुरुआत है, अब आतंकियों को सबक सिखाया जाएगा।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा—
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुप बैठने वालों में नहीं हैं। आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें एक-एक कर खत्म किया जाएगा।”
वित्त मंत्री ओपी चौधरी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पोस्ट कर लिखा—
“यह नया भारत है, जो आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारता है।”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा—
“देश की सेना, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई। यह जनता की मांग थी जो पूरी की गई। पाकिस्तान को जवाब दिया गया है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा—
“पहलगाम की घटना अत्यंत दुखद थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि आतंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे और सेना ने वही किया। ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना को बधाई। आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया होना चाहिए।”
पीसीसी चीफ दीपक बैज
कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा—
“भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दिया है। पूरा देश भारत के वीर जवानों के साथ खड़ा है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले का जवाब चुपचाप नहीं देगा, बल्कि दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारेगा। छत्तीसगढ़ से उठी यह आवाजें पूरे देश की भावना का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।



