IPS Fake Account Alert: शलभ कुमार सिन्हा के नाम से बनी दो फेक ID, एसपी ने लोगों को किया सतर्क
IPS Fake Account Alert: साइबर ठगी और धोखाधड़ी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी शलभ कुमार सिन्हा के नाम और फोटो का...

IPS Fake Account Alert: साइबर ठगी और धोखाधड़ी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी शलभ कुमार सिन्हा के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फेसबुक पर दो फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं। आईपीएस शलभ कुमार सिन्हा ने खुद अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
ये दोनों फर्जी अकाउंट एक ही प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं, हालांकि इनकी कवर फोटो अलग-अलग हैं। आईपीएस सिन्हा ने लोगों से इन फर्जी प्रोफाइल की रिपोर्ट करने और उनसे आने वाले किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी ओर से इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।
शलभ सिन्हा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मेरे दो फर्जी प्रोफाइल बनाए गए हैं और इनसे फ्रेंड रिक्वेस्ट की जा रही है। कृपया प्रोफाइल की रिपोर्ट करें और रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। हमारी ओर से उचित कार्रवाई की जा रही है।”

साइबर अपराधों में वृद्धि: पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
साइबर अपराधों पर लगाम लगाना आज भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी आईपीएस अधिकारी या पुलिस अफसर के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी खाता बनाया गया हो। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां अपराधियों ने पुलिस अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को ठगा है।
हाल ही में, आईपीएस अक्षय कुमार के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करने का एक बड़ा मामला उजागर हुआ था। इस मामले में हरियाणा से दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। ये आरोपी फर्जी खातों के जरिए लोगों को मैसेज भेजते थे और सामान खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे।
इन घटनाओं को देखते हुए, सोशल मीडिया यूजर्स को अत्यधिक सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल या संदेश पर तुरंत विश्वास न करने की सलाह दी जाती है। किसी भी पुलिस अधिकारी या सरकारी कर्मचारी के नाम से आने वाले संदिग्ध रिक्वेस्ट या संदेशों की पुष्टि संबंधित विभाग से करना हमेशा सुरक्षित होता है।



