नेशनल

Panchkula Suicide Case: पंचकूला में दिल दहला देने वाला मामला, एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने की आत्महत्या, दिल्ली के बुराड़ी कांड की दिलाई याद

Panchkula Suicide Case: हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद ही दुखद और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के सात सदस्यों ने...

पंचकूला, हरियाणा | Panchkula Suicide Case: हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद ही दुखद और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के सात सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, यह परिवार देहरादून का रहने वाला था और सभी के शव पंचकूला के सेक्टर-27 में एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी कार के अंदर मिले। शुरुआती सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारी कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान होकर परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया और गाड़ी के अंदर जहर खा लिया।

मृतक परिवार की पहचान देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल (42 वर्ष), उनके माता-पिता, प्रवीण की पत्नी, और उनके दो बेटियां व एक बेटा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह परिवार हाल ही में पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून वापस जाते समय उन्होंने आत्महत्या कर ली।

पुलिस जांच में जुटी, मिला सुसाइड नोट

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की कमान संभाली। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसके आधार पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और कार के अंदर से सभी आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। इन साक्ष्यों के आधार पर यह जांच की जाएगी कि कार के अंदर क्या परिस्थितियां थीं। सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया है।

यादें ताजा कर गया बुराड़ी कांड

इस दुखद घटना ने दिल्ली के बुराड़ी कांड की भयावह यादें ताजा कर दी हैं। साल 2018 में उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्य रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। उनमें से 10 के शव फंदे से लटके हुए थे, जबकि परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य नारायणी देवी का शव मकान के दूसरे कमरे में फर्श पर पड़ा मिला था। पंचकूला की यह घटना एक बार फिर ऐसे सामूहिक आत्महत्याओं के पीछे के कारणों और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर गंभीर चिंता पैदा करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button