Maoist Kunjam Hidma arrested: खूंखार माओवादी कुंजम हिडमा गिरफ्तार, कोरापुट में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
Maoist Kunjam Hidma arrested: ओडिशा के कोरापुट जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी मोर्चे पर बड़ी कामयाबी मिली है। लंबे समय से पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल खूंखार...

कोरापुट। Maoist Kunjam Hidma arrested: ओडिशा के कोरापुट जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी मोर्चे पर बड़ी कामयाबी मिली है। लंबे समय से पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल खूंखार माओवादी कमांडर कुंजम हिडमा उर्फ मोहन को एक संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया गया है। हिडमा की गिरफ्तारी को माओवादियों की कमर तोड़ने वाली कार्रवाई माना जा रहा है।
यह कार्रवाई त्रि-जंक्शन इलाके में की गई, जहां ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमाएं आपस में मिलती हैं। यहां कोरापुट पुलिस और जिला स्वैच्छिक बल (DVF) की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी की और हिडमा को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान मुठभेड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा बल पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे।
भारी मात्रा में हथियार और माओवादी सामग्री बरामद
हिडमा की गिरफ्तारी के साथ ही सुरक्षाबलों ने उसके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और माओवादी दस्तावेज जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार, उसके कब्जे से जो सामान बरामद हुआ, उसमें शामिल हैं:
1. एक AK-47 राइफल
2. 35 राउंड जिंदा कारतूस
3. 117 डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक)
4. बड़ी मात्रा में बारूद
5. रेडियो उपकरण, चाकू
6. और माओवादी साहित्य व प्रचार सामग्री

पुलिस का मानना है कि ये सामग्री किसी बड़े माओवादी हमले की तैयारी से जुड़ी हो सकती थी। समय रहते हिडमा की गिरफ्तारी ने संभावित हमले की साजिश को विफल कर दिया।
माओवादी नेटवर्क पर बड़ा असर
कुंजम हिडमा माओवादियों के उन नेताओं में शामिल है, जिनकी सक्रियता ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र के संवेदनशील इलाकों में देखी जाती रही है। वह कई बार पुलिस और सुरक्षाबलों को चकमा देकर फरार हो चुका है। उस पर कई माओवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के आरोप हैं।
अधिकारियों का कहना है कि हिडमा की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय माओवादी नेटवर्क को गहरी चोट पहुंची है। अब पुलिस उससे पूछताछ के जरिए अन्य माओवादियों और उनके ठिकानों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
लगातार जारी रहेगा अभियान
कोरापुट पुलिस ने साफ किया है कि यह कार्रवाई माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान का हिस्सा है, जिसे आगे भी लगातार चलाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि वे न केवल हथियारबंद माओवादियों के खिलाफ सख्ती बरतेंगे, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक कर शांति बहाली की दिशा में भी काम करेंगे।
इस बड़ी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में सुरक्षाबलों की उपस्थिति और सर्च ऑपरेशन्स को और तेज कर दिया गया है। हिडमा की गिरफ़्तारी माओवादी संगठनों के लिए एक बड़ा झटका है, वहीं आम जनता के लिए राहत की खबर है।



