Naxal Attack: नक्सलियों की कायराना हरकत, प्रेशर IED ब्लास्ट में तीन ग्रामीण घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

Naxal Attack: बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। यहां नक्सलियों ने ग्रामीणों को निशाना बनाते हुए जंगल के रास्ते में प्रेशर IED लगाई थी, जो सुबह के समय जोरदार धमाके के साथ फट गई। इस घटना में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है।
घटना की जानकारी
मामला मद्देड़ थाना क्षेत्र के दम्पाया गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ ग्रामीण अपने पारिवारिक कार्य से बंदेपारा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आज सुबह करीब 8:30 से 9:00 बजे के बीच दम्पाया के एर्रागुफा पारा इलाके में रास्ते में छुपाकर रखे गए प्रेशर IED पर उनका पैर पड़ गया, जिससे जोरदार धमाका हो गया। ब्लास्ट में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके पैरों और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों की पहचान
इस दर्दनाक विस्फोट में घायल ग्रामीणों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- गोटे जोगा, पिता समैया मुरिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी एर्रागुफा पारा, थाना मद्देड़।
- विवेक ढोड़ी, पिता नागैया मुरिया, उम्र 17 वर्ष, निवासी एर्रागुफा पारा, थाना मद्देड़।
- बडडे सुनील, पिता मिब्बा मुरिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी एर्रागुफा पारा, थाना मद्देड़।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला बल की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।



