CM Sai Sushasan Tihar 2025 : CM साय ने बस्तर में भरी हुंकार, 500 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की घोषणा
CM Sai Sushasan Tihar 2025 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुशासन तिहार के अंतर्गत सुकमा जिले के तोंगपाल में...
30, May, 2025 | CM Sai Sushasan Tihar 2025 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुशासन तिहार के अंतर्गत सुकमा जिले के तोंगपाल में आयोजित समाधान शिविर में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 500 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की घोषणा की और 16 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बस्तर अब विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा और विकास की सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा।
“बस्तर में माओवाद अंतिम सांसें गिन रहा” – मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री ने तोंगपाल के सुंदर वातावरण और ग्रामीणों द्वारा किए गए पारंपरिक स्वागत पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के अंतिम चरण में जनता के बीच पहुंचकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। साय ने दावा किया कि बस्तर से बदलाव की बुलंद आवाज ने माओवादियों के हौसले पस्त कर दिए हैं, और अब बस्तर में माओवाद अंतिम सांसें गिन रहा है। उन्होंने बताया कि कभी नक्सलगढ़ के रूप में जाने जाने वाले सुकमा में अब स्कूलों की घंटियां बज रही हैं और बच्चे निर्भीक होकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इस प्रदेशव्यापी अभियान का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि वे योजनाओं की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करने आए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है या नहीं, और महतारी वंदन योजना की राशि माताओं-बहनों को समय पर मिल रही है या नहीं। उन्होंने बताया कि वे सुशासन तिहार के दौरान मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
“तीन चरणों का सुशासन तिहार सफल रहा, सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच”
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन चरणों में आयोजित सुशासन तिहार अपने उद्देश्य में सफल रहा है, क्योंकि प्रशासन ने कड़ी मेहनत कर जनता की समस्याओं का समाधान किया है। साय ने जोर देकर कहा कि ऐसा काम वही सरकार कर सकती है जिसकी नीति और नीयत साफ हो। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ईमानदारी से काम किया है, इसीलिए वे जनता के बीच जाकर अपना रिपोर्ट कार्ड रख रहे हैं।
उन्होंने अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां भी गिनाईं:
- महतारी वंदन योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं।
- पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख पक्के मकान स्वीकृत किए गए हैं, जिससे लोगों को गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार मिल रहा है।
- किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर खरीदा जा रहा है, और दो वर्षों का बकाया बोनस भी दिया जा चुका है।
- रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है।
- तेंदूपत्ता संग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए परिश्रमिक की दर प्रति मानक बोरा 5000 रुपये स्वीकृत की गई है।
- ग्रामीणों को पंचायत भवन में ही बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू किए गए हैं, जो अगले एक वर्ष में सभी पंचायतों में शुरू हो जाएंगे।
जमीनी हकीकत का जायजा और हितग्राहियों से संवाद
मुख्यमंत्री साय ने तोंगपाल समाधान शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और विभिन्न योजनाओं पर फीडबैक लिया। तोंगपाल की त्रिवेणी रावटे ने बताया कि उन्हें हर महीने महतारी वंदन योजना की राशि मिल रही है, जिसका उपयोग वह बच्चों के पालन-पोषण में कर रही हैं। इसी तरह, वेदमती कश्यप ने बताया कि उनके समूह की महिलाएं गणवेश सिलाई का काम करती हैं और तीन एकलव्य स्कूलों के बच्चों के गणवेश सिलकर सालाना डेढ़ लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रही हैं। शिविर में पहुंचे अन्य लोगों ने भी अपनी मांगें रखीं और योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी दी।
विकास की सौगातें: बस सेवा से लेकर खेल किट तक
- “प्रतिज्ञा हक्कुम मेल” बस: बस्तर के कभी संवेदनशील रहे किस्टाराम-कोंटा मार्ग पर अब “प्रतिज्ञा हक्कुम मेल” बस दौड़ेगी। मुख्यमंत्री ने मरईगुड़ा के प्रतिज्ञा महिला क्लस्टर संगठन को इस बस की चाबी सौंपी, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी।
- पीएम आवास की चाबी: मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को उनके सपनों के घर की चाबी सौंपी और 4 हितग्राहियों को आवास की पहली किस्त के चेक भी बांटे। पूरे हो चुके आवास के 4 हितग्राहियों को उनके नए घर की चाबी भी प्रदान की गई।
- खेलो इंडिया किट: शिविर में मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत 10 खिलाड़ियों को खेल सामग्री (किट) प्रदान की, जिनमें 8 महिला फुटबॉल खिलाड़ी और 2 हॉकी खिलाड़ी शामिल हैं। सुकमा जिले की 8 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया एकेडमी रायपुर और सुकमा में हुआ है।
मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने सुशासन शिविर में सुकमा जिले के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं:
- सुकमा-दंतेवाड़ा मार्ग हेतु 230 करोड़ रुपये
- झीरम व्यापवर्तन योजना हेतु 32 करोड़ 50 लाख रुपये
- कावराकोपा में पुलिया निर्माण हेतु 35 लाख रुपये
- जैमर में पुलिया निर्माण 35 लाख रुपये
- हमीरागढ़ में सामाजिक भवन 30 लाख रुपये
- टहकवाड़ा में एक पुल-पुलिया 35 लाख रुपये
- तोंगपाल में समूह के लिए प्रशिक्षण केंद्र 25 लाख रुपये
- मारेंगा में सी.सी. सड़क हेतु 16 लाख रुपये
- एलेननार में पंचायत भवन 25 लाख रुपये और पुलिया हेतु 3.50 लाख रुपये
- धोबनपाल देवगुड़ी में बाउंड्री वॉल हेतु 10 लाख रुपये
- सीतापाल के स्कूल में बाउंड्री वॉल हेतु 8 लाख रुपये
- वारदेरास में पुलिया हेतु 16 लाख रुपये
इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसव राजु एस. भी उपस्थित थे।



