New Rules 1 June 2025: कल से बदल जाएंगे ये 8 बड़े नियम, आधार, LPG से UPI तक – सीधा आपकी जेब पर होगा असर!
New Rules 1 June 2025: कल, 1 जून 2025 से, देश में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी
31, May, 2025 | New Rules 1 June 2025: कल, 1 जून 2025 से, देश में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी जेब और दैनिक जीवन पर पड़ेगा। यूपीआई (UPI) ट्रांजैक्शन से लेकर पीएफ (PF) निकासी और एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दामों तक, कुल 8 बड़े बदलाव लागू होंगे, जिनसे आपको कुछ लाभ मिल सकते हैं, वहीं कुछ मामलों में आपकी फाइनेंशियल कंडीशन भी प्रभावित हो सकती है।
आइए जानते हैं 1 जून से होने वाले इन 8 बड़े बदलावों के बारे में:
1. EPFO 3.0 रोलआउट: PF क्लेम होगा आसान, ATM/UPI से निकासी की सुविधा सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का नया वर्जन, EPFO 3.0, जून महीने में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके लॉन्च होने के बाद पीएफ क्लेम करना बहुत आसान हो जाएगा। साथ ही, अब आप एटीएम और यूपीआई से भी पीएफ फंड की निकासी कर सकेंगे। इस बदलाव से देश के 9 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को सीधा लाभ मिलेगा।
2. आधार अपडेट की मुफ्त सुविधा समाप्त: अब लगेगा शुल्क जून महीने में होने वाला दूसरा बड़ा बदलाव आधार कार्ड से संबंधित है। UIDAI ने आधार यूजर्स को मुफ्त आधार कार्ड अपडेट की सुविधा दी हुई थी, जिसकी डेडलाइन 14 जून है। इसका मतलब है कि अगर आप इस आखिरी तारीख तक अपना आधार कार्ड मुफ्त में अपडेट नहीं करा पाए, तो इसके बाद आपको इस काम के लिए 50 रुपये का तय शुल्क चुकाना होगा।
3. क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम: कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों पर असर 1 जून से तीसरा बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड यूजर्स को प्रभावित करेगा, खासकर कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को। यदि इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन फेल होता है, तो बैंक की ओर से 2% का बाउंस चार्ज लागू किया जा सकता है। यह चार्ज न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये तक हो सकता है।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 1 जून से बैंक के ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मासिक फाइनेंस चार्ज में भी इजाफा हो सकता है। इसे मौजूदा 3.50% (42% वार्षिक) से बढ़ाकर 3.75% (45% वार्षिक) तक किया जा सकता है।
4. CNG-PNG और ATF की कीमतों में बदलाव संभव 1 जून 2025 को चौथा सबसे बड़ा बदलाव कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG), पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम को लेकर हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ ही एटीएफ (जेट फ्यूल) के दाम में भी संशोधन करती हैं। मई में इनकी कीमतों में कटौती की गई थी और जून की शुरुआत में भी इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।
5. LPG सिलेंडर के दाम में संशोधन हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है, और 1 जून को भी इनमें संशोधन हो सकता है। इससे पहले, मई महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत रखी थीं, जबकि 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई थी।
6. FD की ब्याज दरों में परिवर्तन की संभावना बैंक जून में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और लोन की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में कटौती की है और आगे भी इसमें कटौती की उम्मीद की जा रही है। उदाहरण के तौर पर, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल की एफडी पर ब्याज दर 8.6% से घटाकर 8% कर दी है।
7. म्यूचुअल फंड के नियमों में बदलाव भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है। यह नियम 1 जून से प्रभावी होगा, जिसके तहत ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कट-ऑफ टाइम दोपहर 3 बजे (3 PM) और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए शाम 7 बजे (7 PM) होगा। इसके बाद किए गए ऑर्डर अगले वर्किंग डे पर ही माने जाएंगे।
8. UPI ट्रांजैक्शन नियम: दिखेगा सिर्फ असली रिसीवर का नाम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई को लेकर एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत, यूपीआई पेमेंट करते समय यूजर को सिर्फ ‘अल्टीमेट बेनिफिशियरी’ यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा। क्यूआर कोड (QR Code) या एडिट किए गए नाम अब दिखाई नहीं देंगे। ये नियम 30 जून तक सभी यूपीआई ऐप्स को लागू करने होंगे।



