युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन, PCC चीफ बैज ने सरकार पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार के 'युक्तियुक्तकरण' (rationalisation) के फैसले के खिलाफ शिक्षकों का विरोध लगातार तेज हो रहा है। इसी..

31, May, 2025 | रायपुर | छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार के ‘युक्तियुक्तकरण’ (rationalisation) के फैसले के खिलाफ शिक्षकों का विरोध लगातार तेज हो रहा है। इसी मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस ने राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार की इस नीति पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि, “सरकार बच्चों का भविष्य बनाने वाले स्कूलों को बंद कर रही है, जबकि प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने जा रही है।” बैज ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस युक्तियुक्तकरण का कड़ा विरोध करेगी और सरकार के खिलाफ जल्द ही चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंदोलन की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रदेशभर के शिक्षक सरकार के इस फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं, उनका मानना है कि इससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी और कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो सकती है। अब कांग्रेस के इस आंदोलन से यह मुद्दा और गरमा सकता है।



