नेशनल

Rahul Gandhi Controversy: राहुल गांधी के पैर पर बीजेपी की नज़र, श्रद्धांजलि में जूते ने खड़ा किया बवाल

Rahul Gandhi Controversy: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भोपाल दौरे की शुरुआत एक नए विवाद के साथ हुई है। मध्यप्रदेश में पार्टी...

03, June, 2025 । Rahul Gandhi Controversy: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भोपाल दौरे की शुरुआत एक नए विवाद के साथ हुई है। मध्यप्रदेश में पार्टी को फिर से मजबूत करने के मकसद से आए राहुल गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, लेकिन इस दौरान जूते न उतारने को लेकर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है।

इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि के दौरान जूते पहनने पर बवाल

राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल पहुंचे थे। एयरपोर्ट से वे सीधे कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जैसे ही वह गाड़ी से उतरे, उन्होंने कार्यालय के बाहर लगी इंदिरा गांधी की प्रतिमा और एक मेज पर रखी उनकी तस्वीर को फूल अर्पित किए। यही वीडियो अब विवाद की वजह बन गया है।

वीडियो में राहुल गांधी जूते पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, और यही बात बीजेपी को खटक गई। पार्टी ने आरोप लगाया है कि राहुल ने अपनी दादी को श्रद्धांजलि देते समय जूते नहीं उतारे और फूल सम्मानपूर्वक अर्पित करने के बजाय फेंक दिए, जो भारतीय संस्कृति और पारिवारिक संस्कारों के खिलाफ है।

भाजपा नेताओं ने साधा निशाना

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,

“राहुल गांधी ने जूते पहनकर और फूल फेंककर जिस तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी, उससे उनके संस्कार और सोच उजागर हो गए हैं। जिन्हें अपने पूर्वजों का सम्मान करना नहीं आता, उन्हें भारत की संस्कृति का क्या ज्ञान होगा?”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी राहुल पर तंज कसा। उन्होंने कहा,

“आज जानकारी मिली कि नेता प्रतिपक्ष हमारे राज्य में आए। आना लोकतंत्र में सभी का अधिकार है। लेकिन यह बात समझ से परे है कि उन्होंने अपनी दादी के लिए श्रद्धांजलि दी और जूते नहीं उतारे। यह हमारे संस्कारों के विरुद्ध है। उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए।”

भाजपा ने कहा- संस्कारों का अपमान, कांग्रेस बोली- यह सस्ती राजनीति

बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से भी राहुल गांधी पर हमला बोला गया। पोस्ट में लिखा गया,

“राहुल गांधी का घमंड तो देखो, खुद अपने पूर्वज को भी जूते पहनकर और फूल फेंककर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यही उनका असली चेहरा है।”

वहीं कांग्रेस ने इस विवाद को बेमतलब और राजनीतिक हथकंडा बताया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी के प्रति पूरी श्रद्धा से पुष्पांजलि अर्पित की थी और बीजेपी केवल ध्यान भटकाने के लिए तुच्छ मुद्दों को हवा दे रही है।

भोपाल में राहुल गांधी के स्वागत और कांग्रेस की रणनीतिक बैठकों के बजाय चर्चा अब जूते पहनकर पुष्पांजलि अर्पित करने के मुद्दे पर केंद्रित हो गई है। बीजेपी जहां इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे एक सुनियोजित राजनीतिक हमला मान रही है। अब देखना यह होगा कि यह विवाद कितना आगे बढ़ता है और इसका आगामी चुनावी राजनीति पर क्या असर पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button