Ukraine Big Attack on Russia: यूक्रेन का बड़ा हमला, 1100 किलो अंडरवॉटर विस्फोटक से उड़ाया क्रीमिया ब्रिज, रूस को रणनीतिक झटका
Ukraine Big Attack on Russia: यूक्रेन ने रूस के खिलाफ 72 घंटे के भीतर एक और बड़ा हमला कर दिया है। इस बार यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी एसबीयू ने..
Ukraine Big Attack on Russia: यूक्रेन ने रूस के खिलाफ 72 घंटे के भीतर एक और बड़ा हमला कर दिया है। इस बार यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी एसबीयू ने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले अहम क्रीमिया ब्रिज को निशाना बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑपरेशन में करीब 1100 किलो का अंडरवॉटर विस्फोटक इस्तेमाल किया गया, जिसकी मदद से ब्रिज को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया गया है।
फिलहाल, हमले से हुए नुकसान का आधिकारिक ब्यौरा सामने नहीं आया है, लेकिन यूक्रेनी सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि ब्रिज के कुछ हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इस पुल को रूस के लिए रणनीतिक और व्यापारिक लिहाज से बेहद अहम माना जाता है, क्योंकि यह क्रीमिया को मुख्य रूस से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है।
पहले भी बना है निशाना
यह पहली बार नहीं है जब क्रीमिया ब्रिज को यूक्रेन की ओर से निशाना बनाया गया हो। इससे पहले भी कई बार ड्रोन और मिसाइल हमलों के ज़रिए इस पुल को उड़ाने की कोशिशें हो चुकी हैं। लेकिन इस बार अंडरवॉटर विस्फोटक के ज़रिए किए गए हमले को अब तक का सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाने वाला हमला बताया जा रहा है।
1 जून को किया था ड्रोन अटैक
इस हमले से ठीक पहले 1 जून को यूक्रेन ने रूस के पांच सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमला किया था। उस ऑपरेशन में यूक्रेन ने 41 रूसी फाइटर जेट्स को तबाह करने का दावा किया था। इन हमलों को यूक्रेन की आक्रामक सैन्य रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वह रूस के भीतर गहराई तक जाकर उसके सैन्य और रणनीतिक संसाधनों को निशाना बना रहा है।
टीएनटी से हुआ धमाका
यूक्रेन की सुरक्षा सेवा SBU के अनुसार, इस हमले में TNT विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है। अंडरवॉटर ब्लास्ट को इतनी सावधानी और योजना के साथ अंजाम दिया गया कि सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह दिखाता है कि यूक्रेन की सैन्य खुफिया और तकनीकी क्षमता लगातार मजबूत हो रही है।
रूस की प्रतिक्रिया का इंतजार
इस हमले के बाद रूस की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस तरह के सिलसिलेवार हमलों से रूस की सुरक्षा रणनीति पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। खासकर जब लगातार तीन दिनों में दो बड़े हमले हो चुके हैं।
यूक्रेन द्वारा किया गया यह हमला रूस को कूटनीतिक, रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक तीनों मोर्चों पर झटका देने वाला है। क्रीमिया ब्रिज पर हुए इस अंडरवॉटर हमले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई सिर्फ सीमित नहीं, बल्कि गहराई तक असर डालने वाली है। अब देखना होगा कि रूस इस हमले का जवाब किस तरह देता है।



