छत्तीसगढ़

Nakti Gaon News: अब नहीं उजड़ेगा नकटी गांव! बृजमोहन अग्रवाल ने किया बड़ा ऐलान

Nakti Gaon News: रायपुर से सटे नकटी गांव के रहवासियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। जिन घरों को तोड़कर विधायक कॉलोनी...

06, June, 2025 | Nakti Gaon News: रायपुर से सटे नकटी गांव के रहवासियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। जिन घरों को तोड़कर विधायक कॉलोनी बनाए जाने की बात कही जा रही थी, अब वो नहीं तोड़े जाएंगे। ग्रामीणों के विरोध और प्रदर्शन के बाद रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस मुद्दे पर साफ तौर पर कहा है कि गांव को उजाड़े बिना भी विधायक कॉलोनी बनाई जा सकती है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी व्यक्ति का घर नहीं टूटना चाहिए।

ग्रामीणों के धरने के बाद सामने आया बयान

बीते दिनों नकटी गांव के ग्रामीणों को जब एसडीएम ऑफिस से घर खाली करने का नोटिस मिला तो पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, महिलाएं और बच्चे धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन इतना तीव्र हुआ कि लोगों ने स्थानीय विधायक और सांसद के खिलाफ भी अपशब्द बोल दिए।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हस्तक्षेप करते हुए आश्वासन दिया है कि किसी को भी बेघर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैंने अधिकारियों को बुलाकर साफ-साफ कहा है कि किसी भी ग्रामीण का मकान नहीं टूटेगा। गांव को नहीं हटाया जाएगा। विधायक कॉलोनी वहां के मौजूदा ढांचे को बनाए रखते हुए भी विकसित की जा सकती है।”

सात साल पहले भी बचाया था गांव

बृजमोहन अग्रवाल ने याद दिलाया कि करीब सात साल पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब नकटी गांव को उजाड़ने की बात की गई थी। उस समय भी उन्होंने हस्तक्षेप कर गांव को बचाया था। इस बार भी ग्रामीण उनसे मिले और उन्होंने भरोसा दिया कि गांव की एक भी ईंट नहीं हटाई जाएगी।

उन्होंने कहा, “मेरी जानकारी में नकटी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने लगभग 15 मकान हैं। इन परिवारों को किसी भी हाल में बेघर नहीं किया जाएगा। मैंने संबंधित अधिकारियों से स्पष्ट रूप से चर्चा कर निर्देश दे दिए हैं।”

नकटी गांव की स्थिति

नकटी गांव में लगभग 80 मकान हैं, जिनमें कच्चे और पक्के घर दोनों शामिल हैं। इन घरों में मुख्य रूप से साहू, यादव और सतनामी समाज के लगभग 300 लोग निवास करते हैं। अधिकतर लोग खेती-बाड़ी, मजदूरी और छोटे-मोटे कामों से अपनी आजीविका चलाते हैं। वहीं, गांव के बच्चों की स्कूली शिक्षा भी इसी क्षेत्र में जारी है।

लेकिन विधायक कॉलोनी बनाए जाने की योजना सामने आने के बाद गांव की महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना था कि वो सालों से वहां रह रहे हैं और किसी भी हाल में अपना आशियाना छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

ग्रामीणों को मिला भरोसा

सांसद के बयान के बाद गांव में थोड़ी राहत का माहौल है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन अब उनके खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाएगा। हालांकि अब भी कई लोग धरने पर बैठे हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि सरकार लिखित में यह भरोसा दे कि उनके घर नहीं टूटेंगे।

नकटी गांव को उजाड़कर विधायक कॉलोनी बनाए जाने की योजना को लेकर उपजे विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के आश्वासन के बाद जहां ग्रामीणों को राहत मिली है, वहीं प्रशासन पर अब यह जिम्मेदारी है कि वह जनभावनाओं का सम्मान करते हुए वैकल्पिक समाधान निकाले। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस योजना को सरकार किस दिशा में आगे बढ़ाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button