Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा तय, नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से करेंगे मुलाकात
Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर लगातार मिल रही बड़ी कामयाबी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जून के आखिरी सप्ताह में प्रदेश...
Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर लगातार मिल रही बड़ी कामयाबी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जून के आखिरी सप्ताह में प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वह नक्सल ऑपरेशन में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले सुरक्षाबलों के जवानों से मुलाकात करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री का यह दौरा नक्सल विरोधी अभियानों की सफलता के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है। अमित शाह अपने प्रवास के दौरान सुरक्षाबलों के साथ रणनीतिक बैठकें भी कर सकते हैं, जिनमें आगामी अभियानों की रूपरेखा को लेकर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें कई इनामी नक्सली मारे गए और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
इससे पहले भी अमित शाह ने दिल्ली में अधिकारियों को सम्मानित किया था और नक्सल मोर्चे पर उनकी भूमिका की सराहना की थी। अब वो खुद छत्तीसगढ़ पहुंचकर जवानों से सीधी मुलाकात कर उन्हें शाबाशी देंगे।
गृह मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के अनुसार, इस दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। केंद्रीय मंत्री का यह दौरा न केवल सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाने वाला होगा, बल्कि आने वाले समय में नक्सल उन्मूलन की दिशा में नई रणनीति का संकेत भी दे सकता है।
जल्द ही गृह मंत्रालय की ओर से इस दौरे की आधिकारिक तारीख की घोषणा की जाएगी।



