Sai Cabinet Meeting: 18 जून को होगी कैबिनेट बैठक, सीएम साय करेंगे अध्यक्षता, शहीद ASP की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति पर हो सकती है चर्चा
Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 18 जून को आयोजित की जाएगी। यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय...
रायपुर। Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 18 जून को आयोजित की जाएगी। यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिसमें शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने संबंधी प्रस्ताव भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में आगामी मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में पेश किए जाने वाले विधेयकों को भी अंतिम मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट द्वारा जिन विधेयकों को हरी झंडी मिलेगी, उन्हें आगामी सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा राज्य के प्रशासनिक और नीतिगत विषयों पर भी विचार किया जा सकता है।
हाल ही में सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव को लेकर प्रदेशभर में शोक की लहर है। माना जा रहा है कि सरकार उनकी पत्नी को सरकारी सेवा में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने का फैसला इस कैबिनेट में ले सकती है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार के गठन के बाद से अब तक हुई कैबिनेट बैठकों में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। 18 जून को होने वाली यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि यह मानसून सत्र से पहले की अंतिम बड़ी बैठक हो सकती है, जिसमें सरकार की प्राथमिकताओं का खाका भी तय होगा।
संभावित एजेंडे में ये मुद्दे हो सकते हैं शामिल
-
विधानसभा के मानसून सत्र में पेश होने वाले विधेयकों को मंजूरी
-
शहीद एएसपी की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति
-
राज्य में निवेश को लेकर प्रस्तावित औद्योगिक योजनाएं
-
विभिन्न विभागों की समीक्षा रिपोर्टों पर चर्चा
-
ग्रामीण विकास एवं किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं का जायजा
मुख्यमंत्री साय की अगुवाई में होने वाली यह बैठक राज्य की नीतिगत दिशा तय करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सरकार की ओर से यह भी संकेत दिए गए हैं कि कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी इस बैठक के माध्यम से की जा सकती है।



