Chhattisgarh Naxal Encounter: कांकेर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक दो नक्सली ढेर – इलाके में अभी भी जारी है गोलीबारी
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर जोरदार मुठभेड़ हुई है। यह
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर जोरदार मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ जिले के छोटेबेठिया क्षेत्र के जंगलों में जारी है, जहां अब तक दो नक्सलियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल रखा है और दोनों ओर से गोलीबारी लगातार जारी है।
इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कांकेर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि मुठभेड़ अब भी चल रही है और जवानों से संपर्क होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों की टीम को इलाके में नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
दो दिन पहले सुकमा में ढेर हुए थे तीन बड़े नक्सली कमांडर
इससे पहले, दो दिन पहले छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर स्थित मारेडपल्ली में भी बड़ी मुठभेड़ हुई थी। वहां ग्रेहाउंड्स फोर्स और नक्सलियों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई, जिसमें तीन बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराया गया।
इस मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी के सदस्य गजरला रवि को ढेर कर दिया गया, जो 40 लाख का इनामी नक्सली था। उसके साथ उसकी पत्नी अरुणा भी मारी गई, जो स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य थी और उस पर 20 लाख का इनाम था। इनके अलावा स्पेशल जोनल कमेटी की एक और सदस्य अंजू भी इस मुठभेड़ में मारी गई।
मौके से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिससे यह साफ है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे।
नक्सल विरोधी अभियान तेज
प्रदेश में लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि सुरक्षाबलों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में अपने अभियान को और तेज कर दिया है। कांकेर, सुकमा, बीजापुर जैसे क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियां लगातार दबाव बना रही हैं और एक के बाद एक ऑपरेशनों में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
फिलहाल कांकेर की मुठभेड़ पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। जैसे ही मुठभेड़ खत्म होगी, सुरक्षा बलों की ओर से आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।



