Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण, नक्सल मुद्दे पर होगी समीक्षा बैठक, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम…
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ के रायपुर और बस्तर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विकास...
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ के रायपुर और बस्तर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन, नक्सल मोर्चे पर उच्चस्तरीय बैठक, ग्रामीणों से सीधा संवाद, और सुरक्षा बलों को सम्मानित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
रायपुर में 22 जून को रहेंगे अमित शाह
-
दोपहर 1:45 बजे केंद्रीय गृहमंत्री रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
-
यहां से सीधे नवा रायपुर सेक्टर-2 के बंजारी इलाके जाएंगे, जहां वे विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
-
दोपहर 2:50 बजे वे मेफेयर होटल पहुंचेंगे।
-
03:15 बजे वे राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) और सीएफएसएल परिसर का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
-
शाम 4:20 बजे से 6:20 बजे तक, शाह नक्सल मुद्दों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
-
6:20 से 6:50 बजे तक वे नेताओं और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।
-
6:50 से 7:50 बजे तक वे राज्य के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को लेकर विस्तृत बैठक करेंगे।
-
इसके बाद शाह रात को मेफेयर होटल में विश्राम करेंगे।
बस्तर दौरे पर रहेंगे 23 जून को
-
23 जून को सुबह 11:15 बजे अमित शाह BSF के हेलीकॉप्टर से नारायणपुर रवाना होंगे।
-
वे वहां इरकभट्ठी गांव में ग्रामीणों से संवाद करेंगे और गांव का भ्रमण भी करेंगे।
-
इसके बाद BSF कैंप इरकभट्ठी में दोपहर का भोजन करेंगे और नियद नेल्लानार योजना पर चर्चा करेंगे।
-
दोपहर 2:20 से 3:20 बजे तक अमित शाह BSF जवानों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे।
-
फिर शाम 4:30 बजे रायपुर लौटेंगे और वहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
नक्सल रणनीति और ग्रामीण विकास दोनों पर रहेगा फोकस
केंद्रीय गृहमंत्री के इस दौरे को छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन, सुरक्षा रणनीति की समीक्षा और ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी लाने के रूप में देखा जा रहा है। उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। शाह का दौरा विशेष रूप से बस्तर क्षेत्र के लिए अहम माना जा रहा है, जहां सुरक्षा और विकास दोनों ही एक बड़ी चुनौती रहे हैं।
इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह न केवल जमीनी हालात की समीक्षा करेंगे, बल्कि नई परियोजनाओं को भी गति देंगे, जिससे प्रदेश में विकास और शांति बहाल करने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।



