Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री साय ने अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव...
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए। इस बैठक में कई वरिष्ठ मंत्री और शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
नया रायपुर में होगा NFSU और फॉरेंसिक लैब का भूमिपूजन
गृह मंत्री अमित शाह इस दौरान नया रायपुर में प्रस्तावित नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) और अत्याधुनिक फॉरेंसिक लैब के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। यह यूनिवर्सिटी और लैब राज्य में आपराधिक मामलों की जांच में आधुनिक तकनीक का बड़ा आधार बनेगी।
सुरक्षा कैंप में करेंगे जवानों से सीधा संवाद
अमित शाह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के एक सुरक्षा कैंप में तैनात जवानों से मुलाकात भी करेंगे। इस दौरान वे सुरक्षा बलों के जवानों से सीधे संवाद कर उनके अनुभव और चुनौतियों को समझेंगे।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
अपने दौरे के दौरान शाह राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और पुलिस बल की तैयारियों पर चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री ने तैयारियों को लेकर अफसरों को दिए निर्देश
दौरे से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने, सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने और कार्यक्रमों के सहज संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का यह दौरा राज्य के लिए महत्वपूर्ण है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में मौजूद रहे ये वरिष्ठ अधिकारी
इस अहम बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, डीजीपी अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, पी. दयानंद, डॉ. बसवराजू एस सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



