छत्तीसगढ़

CG Congress News: कांग्रेस बैठक में भड़के भूपेश बघेल, बोले- बड़े नेता सरकार पर सीधा हमला करने से बचते हैं, ऐसे कैसे बनेगी सियासी धार?

CG Congress News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गुस्सा फूट पड़ा। पार्टी के भीतर...

रायपुर। CG Congress News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गुस्सा फूट पड़ा। पार्टी के भीतर की निष्क्रियता और कुछ वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी को लेकर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। यह बैठक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में राजीव भवन में आयोजित की गई थी।

सूत्रों के मुताबिक, भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों और मुख्यमंत्री पर सीधा हमला करने से हमारे ही कुछ सीनियर नेता बचते रहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर हम जनता के बीच अपनी बात प्रभावशाली तरीके से नहीं रखेंगे, तो विपक्ष की भूमिका कैसे निभाएंगे? बघेल का साफ कहना था कि कांग्रेस को मुखर होकर सड़क से लेकर सदन तक सरकार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में बयान देने से लेकर सोशल मीडिया पर मुखर होने और जनआंदोलनों में भाग लेने तक, कुछ वरिष्ठ नेता मौके पर चुप्पी साध लेते हैं या फिर केवल औपचारिक विरोध करते हैं। इस रवैये से पार्टी की लड़ाई कमजोर होती है और जनता में पार्टी की मौजूदगी फीकी नजर आती है।

बैठक में कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि उन्हें संगठन में कोई जिम्मेदारी ही नहीं दी जा रही है, जबकि उनके अनुभवों का लाभ संगठन को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समन्वय की कमी पार्टी के कामकाज को प्रभावित कर रही है।

करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, कई पूर्व मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सचिन पायलट ने सभी नेताओं की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि संगठन में सक्रियता बढ़ाने और समन्वय मजबूत करने की दिशा में जल्द कदम उठाए जाएंगे।

इस बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि कांग्रेस के भीतर असंतोष की चिंगारी फिर से भड़क उठी है, और अगर समय रहते समाधान नहीं निकाला गया, तो यह अंदरूनी टकराव पार्टी की आगामी रणनीतियों पर असर डाल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button