GST Raid: छत्तीसगढ़ के 6 शहरों में एकसाथ GST का बड़ा छापा, फुटवेयर सेक्टर पहली बार जांच के घेरे में
GST Raid: छत्तीसगढ़ के छह बड़े शहरों—रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर और कोरबा—में बुधवार को स्टेट GST विभाग ने एक साथ बड़ी कार्रवाई की। खास बात यह है कि इस बार जांच...
रायपुर। GST Raid: छत्तीसगढ़ के छह बड़े शहरों—रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर और कोरबा—में बुधवार को स्टेट GST विभाग ने एक साथ बड़ी कार्रवाई की। खास बात यह है कि इस बार जांच की जद में वो सेक्टर आया है, जो अब तक टैक्स जांचों से लगभग अछूता रहा था—फुटवेयर सेक्टर।
अब तक GST विभाग की नजरें आमतौर पर ज्वेलरी, रियल एस्टेट (बिल्डर), TMT बार और सीमेंट कारोबारियों पर टिकी रहती थीं, लेकिन इस बार विभाग ने अपना फोकस बदलते हुए कपड़ा और फर्नीचर सेक्टर के बाद सीधे फुटवेयर व्यवसायियों पर शिकंजा कस दिया है।
बड़े फुटवेयर व्यापारियों पर दबिश
GST इंटेलिजेंस टीम को मिली सूचना के आधार पर स्टेट GST की अलग-अलग टीमें बुधवार सुबह इन छह शहरों में एक साथ सक्रिय हुईं। शहर के नामी फुटवेयर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई का आधार विभाग का “रिस्क पैरामीटर एनालिसिस” है, जिसके तहत जिन व्यापारियों की टैक्स प्रोफाइल संदिग्ध लगी, उन्हें टारगेट किया गया।
टैक्स चोरी के संकेत, जांच जारी
GST विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कई मामलों में टैक्स जमा न करने की जानकारी सामने आई है। दस्तावेजों की पड़ताल और अकाउंट बुक्स की जांच के बाद टैक्स चोरी की तस्वीर साफ हो सकेगी। इस छापेमारी से विभाग को करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
आगे और सेक्टरों पर भी नजर
GST विभाग का यह नया रुख बताता है कि अब पारंपरिक तौर पर जांच से दूर रहने वाले सेक्टर भी सरकार की निगरानी में आ गए हैं। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में दूसरे उपेक्षित सेक्टरों की भी स्कैनिंग की जाएगी।
फिलहाल छत्तीसगढ़ में यह एक बड़ी टैक्स निगरानी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसका असर राज्य के कारोबारी माहौल पर भी दिखाई देगा।



