नेशनल

ब्रिटेन का सुपरफाइटर F-35 केरल में फंसा, 10 दिनों से एयरपोर्ट पर ‘पार्क’, ₹2 करोड़ का पार्किंग बिल आने की आशंका

दुनिया का सबसे एडवांस फाइटर जेट ब्रिटेन का F-35B, पिछले 10 दिनों से केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर फंसा हुआ है। एक मामूली हाइड्रोलिक खराबी के कारण यह सुपरजेट अब ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के लिए एक बड़ा खर्च बनता जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इस 10-दिवसीय ठहराव के लिए लगभग ₹1.5 से ₹2 करोड़ का भारी-भरकम पार्किंग बिल वसूलने की तैयारी में है।

‘महंगी मेहमाननवाजी’: ₹2 करोड़ का अनुमानित बिल

यह 15-टन वजनी ब्रिटिश रॉयल नेवी का फाइटर जेट, जो वर्तमान में त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट के वीआईपी बे में खड़ा है, अब ब्रिटिश सरकार के लिए एक महंगा सिरदर्द बन गया है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, चाहे कोई भी विमान हो, एयरपोर्ट की जमीन पर खड़ा होने पर चार्ज तो लगेगा ही। अनुमान है कि इस जेट पर प्रतिदिन का पार्किंग चार्ज ₹15 से ₹20 लाख तक आंका जा रहा है, जिससे 10 दिनों का बिल ₹2 करोड़ तक पहुंच सकता है। इस बिल में ग्राउंड सपोर्ट, सिक्योरिटी और टेक्निकल रिसोर्सेज का खर्च भी शामिल होगा।

मरम्मत का इंतजार: उड़ान या ट्रांसपोर्ट?

ब्रिटेन और अमेरिका के इंजीनियरों की एक टीम जल्द ही त्रिवेंद्रम पहुंचने वाली है ताकि इस तकनीकी गड़बड़ी को ठीक किया जा सके। हालांकि, अगर मरम्मत कामयाब नहीं होती है, तो इस जेट को किसी मालवाहक विमान से ट्रांसपोर्ट करने की योजना पर भी विचार किया जा सकता है।

ब्रिटिश हाई कमीशन के प्रवक्ता ने भारतीय प्रशासन के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि समस्या जल्द सुलझ जाएगी। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ‘पार्किंग’ का शुल्क तो देना ही होगा।

F-35 का विदेशी जमीन पर पहली बार इतना लंबा ठहराव

यह इतिहास में पहली बार है जब अमेरिका निर्मित F-35B फाइटर जेट किसी विदेशी जमीन पर इतने लंबे समय तक फंसा रहा है। यह विमान हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ साझा युद्धाभ्यास के लिए HMS Prince of Wales कैरियर से भारत आया था। F-35B अपनी शॉर्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग क्षमताओं के लिए जाना जाता है और इसे दुनिया का सबसे साइलेंट और घातक फाइटर जेट भी माना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button