Raipur Crime News: नशे में धुत दो युवतियों का गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी में हंगामा, सोसाइटी अध्यक्ष पर चाकू से हमला

रायपुर। Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के पॉश इलाके गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी में रविवार रात नशे में धुत दो युवतियों द्वारा हंगामा मचाने और सोसाइटी अध्यक्ष पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवतियों की पहचान किरण सिंह राजपूत और रेशमा किरण के रूप में हुई है। दोनों युवतियां अक्सर कुछ युवकों के साथ सोसाइटी परिसर में शराब और अन्य नशे का सेवन करती थीं। रविवार रात भी वे नशे की हालत में थीं और आपस में कहासुनी के बाद माहौल इतना बिगड़ गया कि बात तोड़फोड़ और चाकूबाजी तक पहुंच गई।
घटना के दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश सिंह ने जब उन्हें शांत कराने की कोशिश की, तो दोनों युवतियों ने उनके साथ गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने पहले राजेश सिंह के सिर पर वार किया और फिर चेहरे पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस हमले में सोसाइटी के कई वाहनों और घरों के शीशों को भी नुकसान पहुंचा है। घायल राजेश सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही आज़ाद चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपी युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। बाद में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और सोसाइटी के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद सोसाइटी के लोग काफी दहशत और नाराजगी में हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।



