chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

GOLD SMUGGLING RAIPUR | सोना तस्करी रैकेट पर ED की बड़ी कार्रवाई, 3.76 करोड़ की संपत्ति अटैच

बांग्लादेश बॉर्डर से तस्करी कर लाया गया था विदेशी सोना, रायपुर समेत कई शहरों के ज्वेलर्स के तार जुड़े

 

रायपुर, 4 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 3.76 करोड़ रुपए की संपत्तियां अस्थायी रूप से अटैच कर दी हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत की गई है। अटैच की गई संपत्तियों में बैंक खातों में जमा राशि, फ्लैट और जमीनें शामिल हैं।

सचिन केदार और पुरुषोत्तम कवले की संपत्तियां अटैच

ईडी ने जिन दो आरोपियों की संपत्तियां अटैच की हैं, वे हैं :

सचिन केदार

पुरुषोत्तम कवले (सागर ज्वेलर्स)

जांच एजेंसी के अनुसार, दोनों आरोपी विदेशी सोना तस्करी के नेटवर्क से जुड़े हैं और इनकी संपत्ति तस्करी से अर्जित धन से जुड़ी पाई गई।

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस से मिली थी जानकारी

यह जांच DRI (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) द्वारा कस्टम्स एक्ट 1962 की धारा 135 के तहत दर्ज मामले से जुड़ी है। जांच में सामने आया कि बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते विदेशी सोना तस्करी कर भारत लाया गया और इसे रायपुर, दुर्ग, नागपुर, मुंबई जैसे शहरों में बेचा गया।

मास्टरमाइंड विजय बैद उर्फ विक्की

इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड विजय बैद उर्फ विक्की है, जिसके निर्देश पर सचिन केदार तस्करी का संचालन कर रहा था। कोलकाता से रायपुर और अन्य शहरों तक सोने की आपूर्ति की जा रही थी।

कई बड़े ज्वेलर्स की संलिप्तता

ED की जांच में यह भी सामने आया है कि रायपुर और आसपास के कई नामचीन ज्वेलर्स तस्करी के इस सोने को खरीदते थे। जिनमें शामिल हैं :

सुनील कुमार जैन (सहेली ज्वेलर्स)

प्रकाश सांखला (नवकार ज्वेलर्स)

सुमीत ज्वेलर्स

पुरुषोत्तम कवले (सागर ज्वेलर्स)

धीरेज बैद

अब तक 64.14 करोड़ की संपत्तियां जब्त या अटैच

ईडी के मुताबिक, इस केस में अब तक 260.97 करोड़ रुपए की तस्करी से जुड़ी अवैध संपत्ति (Proceeds of Crime) का पता चला है। एजेंसी अब तक 64.14 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त या अटैच कर चुकी है।

ईडी की कार्रवाई से रायपुर में हड़कंप मच गया है और ज्वेलरी बाजार में भी हलचल देखी जा रही है। माना जा रहा है कि इस तस्करी रैकेट से जुड़े और भी नाम जल्द सामने आ सकते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button