chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
LIQUOR BAN IN MANPAT | मैनपाट में शराब बिक्री पर लगा दी गई रोक ! जानिए वजह ..

रायपुर/अंबिकापुर, 7 जुलाई 2025। सरगुजा के मैनपाट में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के चलते क्षेत्र में दो दिन तक शराब बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। जिला प्रशासन ने यह निर्णय सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के मद्देनज़र लिया है।
प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत थोड़ी देर में होने जा रही है, जिसमें सीएम विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई सांसद, विधायक और मंत्री शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम के चलते मैनपाट में बड़ी संख्या में राजनीतिक हस्तियां और कार्यकर्ता एकत्र हो रहे हैं।
जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी शराब दुकानों को 7 और 8 जुलाई को बंद रखने का निर्देश दिया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।



