chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG POLICE TRANSFER | पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थाना और चौकी प्रभारी बदले गए

भिलाई। खुर्सीपार थाना प्रभारी को भाजपा कार्यकर्ताओं का थाना घेराव भारी पड़ गया। दुर्ग एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए खुर्सीपार टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही जिले में 8 निरीक्षकों समेत कुल 13 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है।
एसएसपी ने 9 थाना व चौकी प्रभारियों को बदला है। बताया जा रहा है कि हाल ही में खुर्सीपार क्षेत्र में एक मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया था। पुलिस की कार्यशैली को लेकर विरोध जताया गया था। इसी के बाद एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया।
तबादले की इस लिस्ट में कुछ थाना प्रभारियों को सस्पेंड नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें लाइन अटैच करते हुए जांच लंबित रखी गई है। वहीं अन्य स्थानों पर नए अधिकारियों की पदस्थापना की गई है।




