CG VIDHANSABHA UPDATE | छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से, सरकार को घेरने विपक्ष ने तैयार किए तीखे सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 से 18 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुल 5 बैठकेंहोंगी। कम समय में अधिक दबाव बनाने के लिए विपक्ष हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। विपक्षी विधायकों के साथ-साथ सत्ता पक्ष के कुछ असंतुष्ट विधायक भी तीखे तेवर में नजर आ सकते हैं, जिससे इस बार सत्र खासा गरमाने के आसार हैं।
996 सवाल, मुद्दों की भरमार
इस बार सत्र में विधायकों द्वारा कुल 996 सवाल लगाए गए हैं, जो बताता है कि सत्र काफी व्यस्त और तीखा होने वाला है। राज्य में भाजपा सरकार को डेढ़ साल हो चुके हैं और इस दौरान हुई गड़बड़ियों पर विपक्ष सवाल खड़ा करने की तैयारी में है।
मुख्य मुद्दों में शामिल हैं :
• किसानों को खाद और बीज की समस्या
• कानून व्यवस्था की स्थिति
• युक्तियुक्तकरण (संघटनात्मक फेरबदल)
• अवैध रेत खनन
• अवैध शराब बिक्री
• पेड़ों की अवैध कटाई
• और भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार
विधेयकों और बजट की भी तैयारी
मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार राजस्व, आवास एवं पर्यावरण विभाग से जुड़े विधेयक सहित कई अन्य विधेयक भी पेश कर सकती है। इसके अलावा, अनुपूरक बजट भी सदन में लाया जा सकता है।
विपक्ष का आक्रामक रुख
विपक्ष ने संगठन के निर्देश पर पूरी तैयारी के साथ सत्र में भाग लेने का निर्णय लिया है। सरकार के कामकाज, विभागों में गड़बड़ियां और जनहित के मुद्दों पर विपक्ष हमलावर रुख अपनाएगा। विपक्ष की अंतिम रणनीति विधायक दल की आगामी बैठक में तय की जाएगी।
सदन में गरमाहट तय
कम समय में अधिक सवाल, विवादित मुद्दे और सत्ता व विपक्ष दोनों के तीखे तेवरों को देखते हुए मानसून सत्र में सदन के अंदर जबरदस्त गहमागहमी देखने को मिलेगी। राज्य की जनता और राजनीतिक विश्लेषकों की निगाहें इस सत्र पर टिकी होंगी।



