CG BREAKING | 121 पटवारियों का तबादला, तहसीलों में मची खलबली …

बस्तर। जिले के राजस्व महकमे में एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए कलेक्टर हरीश एस ने जिले की सभी 10 तहसीलों में लंबे समय से पदस्थ पटवारियों का तबादला कर दिया है। इस आदेश के तहत 121 पटवारियों को उनके वर्तमान पदस्थापना स्थल से हटाकर अन्य स्थानों पर भेजा गया है।
जारी आदेश के अनुसार, ये सभी पटवारी 3 से 5 वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ थे। अब उन्हें नए कार्यक्षेत्र में पदभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का मानना है कि इस बदलाव से राजस्व कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी।
सभी तहसीलों में बदलाव –
बस्तर जिले की 10 तहसीलों जगदलपुर, बास्तानार, बकावंड, दरभा, तोकापाल, लोहंडीगुड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, माकड़ी और फरसगांव में यह फेरबदल लागू किया गया है।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ कर्मचारियों को हटाना प्रशासनिक संतुलन के लिए जरूरी होता है, ताकि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन निष्पक्ष रूप से हो सके।








