CG BREAKING | मद्दीद में नक्सली विस्फोट, राह चलते 4 ग्रामीणों को उड़ा दिया, एक की हालत गंभीर

बीजापुर, छत्तीसगढ़। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के मद्दीद थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में चार ग्रामीण घायल हो गए। यह विस्फोट धनगोल गांव के पास उस समय हुआ जब ग्रामीण बांडेपारा के रास्ते एक अन्य गांव की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, माओवादियों ने रास्ते में दबाव-संवेदनशील IED बिछा रखा था, जो ग्रामीणों के पैर रखते ही फट गया।
जानिए घटना की पूरी जानकारी –
बीजापुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) मयंकर्ण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए मद्दीद लाया गया, जिसके बाद उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, एक ग्रामीण को पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि तीन अन्य को हल्की चोटें हैं। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बार-बार हो रहे हैं आम ग्रामीणों पर हमले –
मद्दीद थाना क्षेत्र लंबे समय से माओवादियों के आतंक का केंद्र रहा है। यहां आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ और आम नागरिकों पर हमलों की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
बीजापुर जैसे जिले में माओवादी आम ग्रामीणों को भय और हिंसा के जरिए अपने प्रभाव क्षेत्र में रखने की कोशिश करते हैं, जिससे बेखौफ आवाजाही और विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है।
ये सिर्फ एक विस्फोट नहीं, ग्रामीणों के हक़ पर हमला है –
बीजापुर में पुलिस बनाम माओवादी संघर्ष में बार-बार आम लोग बलि का बकरा बनते रहे हैं। यह घटना एक बार फिर बताती है कि कैसे माओवादी हिंसा का शिकार निर्दोष ग्रामीण हो रहे हैं, जो न तो पक्ष में हैं, न विपक्ष में – बस अपने परिवार और खेतों की चिंता में लगे हैं।



