TOMAR GANG CASE | तोमर गैंग पर शिकंजा! रोहित की पत्नी भावना हिरासत में, जैगुआर कार कब्जे का खुलासा

रायपुर, 15 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के चर्चित हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई अब और सख्त हो गई है। इस बार पुलिस ने रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को अपराध में संलिप्तता के आरोप में हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भावना लगातार फरार तोमर बंधुओं से संपर्क में थी और उनकी मदद भी कर रही थी। इसी आधार पर उसे पूछताछ के लिए पकड़ा गया। इससे पहले वीरेंद्र तोमर की पत्नी सुब्रा तोमर को रायपुर सेंट्रल जेल भेजा जा चुका है।
कार गिरवी नहीं, कब्जा!
इस कार्रवाई के साथ पुलिस ने तोमर बंधुओं के कब्जे से एक लग्जरी जैगुआर कार भी जब्त की है। जांच में यह कार भिलाई निवासी मनोज कुमार वर्मा की निकली। मनोज ने बताया कि उन्होंने ₹3 लाख का उधार लिया था और बदले में कार गिरवी रखी थी। लेकिन अब तक ₹8 लाख चुका देने के बावजूद तोमर बंधु कार वापस नहीं कर रहे थे।
पुलिस का सख्त संदेश
रायपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि तोमर बंधुओं की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज किया जा चुका है। किसी भी सहयोगी या अपराध में शामिल व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा -चाहे वह परिजन ही क्यों न हो।



