ROBERT VADRA ED CASE | रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल, 43 संपत्तियां कुर्क

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ शिकोहपुर जमीन सौदा मामले में सप्लीमेंट्री प्रोक्यूशन कंप्लेंट (चार्जशीट) दाखिल की है। यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम स्थित 3.2 एकड़ जमीन सौदे में भ्रष्टाचार, जालसाजी और धोखाधड़ी से जुड़ा है।
ED की कार्रवाई
16 जुलाई को अनंतिम कुर्की आदेश जारी करते हुए ₹36 करोड़ से अधिक मूल्य की 43 संपत्तियां कुर्क की गईं।
17 जुलाई को रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ शिकायत राउज़ एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई।
कोर्ट ने अभी इस शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया है।
आरोप क्या हैं?
आरोप है कि वाड्रा ने अपनी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि. के जरिए 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से फर्जी घोषणा कर 3.53 एकड़ जमीन खरीदी।
व्यक्तिगत प्रभाव का इस्तेमाल कर जमीन पर व्यावसायिक लाइसेंस हासिल किया।
लेनदेन में नियमों का उल्लंघन और बड़े पैमाने पर वित्तीय हेराफेरी का आरोप।
जांच की स्थिति
FIR 2018 में दर्ज हुई थी, आरोप भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार, DLF और एक प्रॉपर्टी डीलर पर भी।
ED की जांच में वाड्रा से 5 घंटे पूछताछ, और आगे भी बुलाया जा सकता है।
मनी लॉन्ड्रिंग और ब्रिटेन के हथियार डीलर संजय भंडारी से लिंक की भी जांच।



