CG BREAKING | पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कथित करीबी K.K. श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कथित करीबी माने जाने वाले के.के. श्रीवास्तव के खिलाफ कथित 8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। शिकायत अमलताश कॉलोनी, नर्मदा नगर निवासी रत्ना यादव ने कराई है।
शिकायत के अनुसार रत्ना यादव के पति स्व. राजेश यादव और K.K. श्रीवास्तव दोस्त थे। दोनों की नौकरियाँ छूटने के बाद उन्होंने साझेदारी में अमलताश कॉलोनी प्रोजेक्ट शुरू किया और बराबर पूंजी लगाई। 13 दिसंबर 2015 को राजेश यादव के निधन के बाद, सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में बैठक में allegedly K.K. श्रीवास्तव ने आश्रित पत्नी रत्ना यादव व परिजनों को राजेश यादव के हिस्से का लाभ देने का आश्वासन दिया। उस बैठक का ऑडियो रिकॉर्ड भी शिकायतकर्ता ने पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंपा है।
आरोप है कि वर्ष 2020-21 में कॉलोनी की जमीनें बेचकर K.K. श्रीवास्तव ने लगभग 8 करोड़ रुपये अर्जित किए, परन्तु राजेश यादव के हिस्से का लाभ परिजनों को नहीं दिया। साथ ही कॉलोनी के एक बंधक भूखंड के बदले लगभग 1 करोड़ रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं किया गया। कई बार धन या आधी जमीन देने के आश्वासन के बावजूद भुगतान नहीं हुआ।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि 3 दिसंबर 2016 को दस्तावेज माँगे गए और 13 दिसंबर 2016 को आरोपी के स्टाफ ने कॉलोनी से संबंधित दस्तावेजों का बंडल लेकर चले गए, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है।
पुलिस ने उपलब्ध ऑडियो-वीडियो तथा अन्य दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर धोखाधड़ी (FIR) दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की पुष्टि जांच के बाद ही होगी। आरोपी का पक्ष खबर लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हो सका।



