CG TEACHER SALARY STOP | युक्तियुक्तकरण में सख्ती, स्कूल ज्वाइन न करने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश जारी …

रायपुर। युक्तियुक्तकरण (Rationalization) प्रक्रिया से प्रभावित शिक्षकों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जो शिक्षक नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को आदेश जारी करते हुए कहा है कि ऐसे शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाएगा।
22 जुलाई तक मांगी गई रिपोर्ट
रायपुर जिले के धरसींवा, अभनपुर, आरंग और तिल्दा विकासखंड के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि युक्तियुक्तकरण के तहत नियुक्त शिक्षकों की स्थिति की रिपोर्ट 22 जुलाई तक हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराई जाए।
अतिशेष शिक्षकों पर कार्रवाई की चेतावनी
शासन के आदेशानुसार विभिन्न शालाओं में अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग कर जिला, संभाग और राज्य स्तर पर नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए थे। इसके बावजूद जिन शिक्षकों ने अभी तक नई संस्था में ज्वाइन नहीं किया है, उनका वेतन आगामी आदेश तक रोका जाएगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
न्यायालय से राहत पाने वालों को छूट
यह आदेश उन शिक्षकों पर लागू नहीं होगा जिन्हें उच्च न्यायालय से अंतरिम राहत प्राप्त हुई है।




