IAS TRANSFER LIST | 49 IAS अफसरों के तबादले, 16 जिलों में नए DM नियुक्त

भुवनेश्वर। ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार ने राज्य में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक साथ 49 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें जाजपुर, कंधमाल, कोरापुट, गंजाम, मल्कानगिरी, पुरी, खुर्दा और नबरंगपुर समेत 16 जिलों के जिलाधीश (डीएम) बदले गए हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
मुख्य नियुक्तियां और तबादले
1999 बैच के IAS अधिकारी भास्कर ज्योति शर्मा को आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वे ओपीटीसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
1995 बैच के IAS और अपर मुख्य सचिव हेमंत शर्मा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे आईपीआईसीओएल के अध्यक्ष बने रहेंगे।
संजय कुमार सिंह को वित्त विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया।
2006 बैच की IAS अधिकारी रूपा रोशन साहू को राज्यपाल का आयुक्त-सह-सचिव बनाया गया।
राज्यपाल के प्रमुख सचिव एनबीएस राजपूत को लोक उद्यम विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।
संजीव कुमार मिश्रा को वित्त विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया।
भूपेंद्र सिंह पूनिया और सचिन रामचंद्र जाधव को युवा सेवा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का जिम्मा सौंपा गया।
गुहा पूनम तपस कुमार को हथकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग का आयुक्त-सह-सचिव और कटक का आरडीसी (सीडी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
संग्राम के. महापात्रा को आरडीसी दक्षिणी संभाग का प्रभार सौंपा गया।
डी. प्रशांत कुमार रेड्डी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग का आयुक्त-सह-सचिव और आईडीसीओ के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
इंद्रमणि त्रिपाठी को ओडिशा श्रम आयुक्त और कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
जिलाधीशों का तबादला
16 जिलों में नए कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इनमें नबरंगपुर, खोरधा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, केंद्रपाड़ा समेत अन्य जिलों में नए अधिकारियों की तैनाती की गई है।
सरकार का कहना है कि यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यों की गति और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए किया गया है।



