AMIT SHAH SPEECH | रायफल वहीं, गोलियां वहीं… सुबह-सुबह वैज्ञानिकों ने खोली साजिश की परतें! – अमित शाह

नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को संसद में विपक्ष, खासकर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकवादी मारे जा चुके हैं, लेकिन विपक्ष पाकिस्तान को बचाने की कोशिश कर रहा है।
चिदंबरम ने हाल ही में इस हमले को लेकर यह बयान दिया था कि आतंकी स्थानीय हो सकते हैं और उनके पाकिस्तान से संबंध का कोई सबूत नहीं है। शाह ने इसे पाकिस्तान को “क्लीन चिट” देने जैसा बताया।
क्या बोले अमित शाह?
“तीनों आतंकी मारे जा चुके हैं और बैलेस्टिक रिपोर्ट से यह पूरी तरह साबित हो गया है कि इन्हीं राइफलों से पहलगाम हमले को अंजाम दिया गया।”
“मेरे पास 6 वैज्ञानिकों की पुष्टि है – जिन्होंने कहा कि कारतूस वही हैं जो घटनास्थल से मिले थे।”
“आतंकियों के पास से पाकिस्तानी चॉकलेट, अमेरिकन M-9 राइफल और दो AK-47 बरामद हुईं।”
“तीनों में से दो आतंकियों के पाकिस्तानी वोटर कार्ड नंबर तक मौजूद हैं।”
कैसे हुई पुष्टि?
श्रीनगर से बरामद तीनों राइफलें चंडीगढ़ भेजी गईं।
पूरी रात टेस्ट फायरिंग की गई, खोखे निकाले गए और घटनास्थल से मिले खोखों से मिलान किया गया।
FSL और बैलिस्टिक रिपोर्ट से 100% पुष्टि हुई कि इन्हीं हथियारों से 26 लोगों की हत्या हुई थी।
शाह का विपक्ष पर हमला –
“विपक्ष केवल आतंकियों का मजहब देखता है, पाकिस्तान से सवाल करने की हिम्मत नहीं करता।”
“पूर्व गृह मंत्री का यह बयान न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि देश के खिलाफ है।”
“अब कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।”
10 जुलाई को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव चलाया जिसमें तीनों आतंकी मारे गए।
“देश की सुरक्षा पर राजनीति बंद होनी चाहिए। आतंकियों को क्लीन चिट देना देश विरोधी सोच का हिस्सा है।” – अमित शाह, गृह मंत्री



