CG POLITICAL DRAMA | क्रेडा अध्यक्ष पर 3 फीसदी कमीशन का आरोप, दिल्ली पहुंचे भूपेन्द्र सवन्नी

रायपुर, 1 अगस्त. छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी पर 3 फीसदी कमीशन मांगने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने अपने निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से वेंडरों पर दबाव बनाकर कमीशन मांगा और न देने पर कार्रवाई की धमकी दी। इस बीच सवन्नी आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
वेंडरों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि क्रेडा द्वारा जारी किए गए कार्यों के भुगतान के बदले में 3 फीसदी की मांग की जा रही है। आरोप है कि यदि मांगी गई राशि नहीं दी गई, तो कार्यों की जांच कर ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है।
शिकायत में उल्लेख है कि कई वेंडरों को पूर्व में आवंटित कार्यों के पूर्ण होने के बावजूद परेशान किया जा रहा है और अनावश्यक नोटिस भेजे जा रहे हैं।
हालांकि इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने उक्त शिकायत पत्र को फर्जी और बेबुनियाद करार दिया। एसोसिएशन ने कहा कि जनदर्शन में दी गई शिकायत गुमनाम, प्रमाणहीन और तथ्यहीन है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि यह कृत्य किसी शरारती तत्व द्वारा सुनियोजित तरीके से किया गया है।
फिलहाल इस पूरे मामले की राजनीतिक हलकों में भी चर्चा है और सभी की नजरें मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली में संभावित कार्रवाई पर टिकी हैं।



