KERALA MPS PROTEST RAIPUR | ननों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस-केरल सांसदों का विरोध प्रदर्शन आज …

रायपुर, 1 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार की गई दो ननों के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को केरल के चार सांसद रायपुर पहुंचे हैं जो आज सुबह 11 बजे दुर्ग जेल जाकर ननों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे राजधानी रायपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
केरल से आए सांसदों में कोडिकुन्निल सुरेश, एंटो एंटनी, डीन कुरियाकोसे और हिबी ईडन शामिल हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए हिबी ईडन ने कहा कि “बेबुनियाद और झूठे आरोपों के आधार पर ननों को गिरफ़्तार किया गया है। इस मामले में हम प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिख चुके हैं।”
सांसद हिबी ईडन ने आगे कहा कि ननों को पांच दिन तक जेल में रखकर संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्योति नामक एक व्यक्ति लगातार धमकी दे रहा है और यह पूरी कार्रवाई अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश है।
प्रदर्शन में कांग्रेस की सह-प्रभारी जरिता लैतफलांग समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान DGP से मिलने और न्याय की मांग करने की योजना है।
25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए दो ननों और एक युवक को रोका था। आरोप था कि वे नारायणपुर जिले की तीन लड़कियों को आगरा ले जा रहे थे। विरोध के बाद GRP थाना भिलाई-3 में तीनों पर धर्मांतरण अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
इससे पहले 29 जुलाई को INDI गठबंधन और केरल बीजेपी का डेलिगेशन भी रायपुर पहुंच चुका है और दोनों पक्षों ने जेल में बंद ननों से मुलाकात की थी।



